लखनऊ, 23 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के तीन प्रतिभाशाली छात्रों देवांश शुक्ला, सूर्यांश सिंह एवं अनन्त अवस्थी ने डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग रोड रेस प्रतियोगिता-2021 में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रतियोगिता में बैलेन्सिंग प्रतिभा, मानसिक दृढ़ता व बिजली जैसी तत्परता का शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अर्जित किया। कक्षा-5 के छात्र देवांश शुक्ला ने 9 से 11 आयुवर्ग में गोल्ड जीता तो वहीं दूसरी ओर सूर्यांश सिंह एवं अनन्त अवस्थी ने 11 से 14 आयुवर्ग में गोल्ड मेडल अर्जित किया। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों की चुस्ती-फुर्ती व दमखम देखते ही बनता था। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने तीनों प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभा कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का मानना है कि छात्रों को ‘गुड’ और ‘स्मार्ट’ बनाने एवं संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए पढ़ाई और खेलकूद दोनो ही व्यक्ति के पूर्ण विकास के लिए आवश्यक है। इसी उद्देश्य हेतु सी.एम.एस. अपने छात्रों को खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करता है और यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।