लखनऊ, 27 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से नवाजा गया है। डा. कामरान को यह सम्मान लखनऊ मैनेजमेन्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रदान किया गया। गोमती नगर स्थित एल्डिको ग्रीन्स में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री जितिन प्रसाद, कैबिनेट मंत्री, लोक निर्माण, उ.प्र. ने डा. विनीता कामरान को ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु डा. कामरान हार्दिक बधाईयां देते हुए शैक्षिक क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान हेतु आभार व्यक्त किया है।
डा. कामरान को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनवरत परिश्रम, प्रतिबद्धता एवं निःस्वार्थ सेवा भावना के कारण प्रदान किया गया है। डा. कामरान सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु विश्व भर के शिक्षाविद्ों के लिए प्रेरणास्रोत मानी जाती हैं, जिन्होंने शिक्षा में क्वालिटी की भावना के समावेश में सारी दुनिया में बढ़ावा दिया। उन्हीं के अथक प्रयासों की बदौलत आज विश्व के अधिकांश देशों में स्टूडेन्टस क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल की स्थापना संभव हुई है। डा. कामरान के नेतृत्व में इंग्लैण्ड, नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, मॉरीशस, श्रीलंका, जर्मनी, कुबैत, तुर्की, इजराइल, हांगकांग, कतार, ईरान, मलेशिया, फिलीपीन्स, पाकिस्तान तथा श्रीलंका देशों के अनगिनत स्कूलों में स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल्स स्थापित हो चुके हैं तथा वे सभी अपने छात्रों को टी.क्यू.पी. (टोटल क्वालिटी पर्सन) बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं।