भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इससे पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सलामी बल्लेबाजी मंयक अग्रवाल चोटिल गए हैं, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बार हो गए हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। बता दें कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद पर मयंक चोटिल हो गए। सिराज की शॉर्ट गेंद मयंक के सिर पर लगी। हालांकि इस दौरान वह हेलमेट पहने हुए थे। हेलमेट खोलने के बाद वह थोड़ा असहज नजर आए। इसके बाद फिजियो नितिन पटेल उनके साथ जमीन पर बैठे गए। हालांकि, उनकी हाल फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। 30 साल के इस बल्लेबाज को मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा। मयंक को ‘कनकशन’ जांच से गुजरना होगा। पहले टेस्ट में मंयक की जगह केएल राहुल को आजमाया जा सकता है। राहुल ने ज्यादातर टेस्ट मैचों में पारी का आगाज किया है। वहीं, टीम में सलामी बल्लेबाजी का एक और विकल्प बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन है।