रोहतास जिले के संझौली में कानू हलवाई संघर्ष सेना महासम्मेलन में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा दावा किया है। उन्होने कहा कि नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के कई नेता उनके संपर्क में है।
हालांकि नाम बताने से उन्होने इंकार कर दिया। चिराग ने कहा कि जेडीयू टुकड़ों-टुकड़ों में बंट जाएगी। हमने तो बहुत पहले ही बोल दिया था कि जदयू के खंडित होने की शुरुआत हो चुकी है। और आने वाले वक्त में जनता दल यूनाइडेट का कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा।
वहीं ठाकुर कविता विवाद पर चिराग ने कहा कि आज की तारीख में बिहार में कई ज्वलंत मुद्दे हैं। लेकिन कुछ लोग जात-पात, धर्म की राजनीति करके बिहार को बांटने का काम कर रहे हैं। और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। जो पूरी तरह गलत है। वहीं सीएम नीतीश कुमार पर भी लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने हमला बोला।
चिराग ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद पर बने रहने के लिए लगातार अपनी नीतियों और सिद्धांतों से समझौता करते रहे हैं। यही वजह है कि आज कोई भी गठबंधन उन पर विश्वास नहीं कर रहा है। गठबंधन तो छोड़िए उनकी ही पार्टी के नेता भी उन पर विश्वास नहीं करते हैं। और यही वजह जदयू में फूट की वजह बनी है।
आपको बता दें इससे पहले बीजेपी सांसद सुशील मोदी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी जदयू में फूट की बात कही थी। सुशील मोदी ने तो आरजेडी में जदयू के विलय का दावा किया। और कहा कि राजद में जेडीयू का विलय होगा या फिर अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। वैसे आपको बता दें इन दिनों जदयू में पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी के बीच खटपट चल रही है। और पार्टी के बरबीघा विधायक सुदर्शन ने भी अशोकर चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।