यूपी विधानसभा में शुक्रवार को एक तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार को घेरने की कोशिश की तो दूसरी तरफ सीएम योगी ने तीखे बाण छोड़े। अखिलेश यादव के लगाए एक-एक आरोपों का चुन-चुनकर जवाब दिया।
कई ऐसे मौके आए जब योगी ने शिवपाल यादव की ओर इशारा करते हुए अखिलेश यादव को नसीहत देने की कोशिश की। इसी बीच शिवपाल ने भी चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ा। शिवपाल यादव ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्हें जल्दी शपथ दिला देना नहीं तो मेरी तरफ आ जाएंगे। शिवपाल की बातें सुनकर सीएम योगी समेत पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन किया था। पिछले चुनाव यानी 2022 में सपा के साथ आ गए थे। कुछ दिनों पहले ही एक बार फिर में सपा को छोड़कर भाजपा के साथ चले गए। यही नहीं, राजभर ने खुलेआम घोषणा भी की है कि उन्हें जल्द ही योगी मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाएगा। उनसे लगातार मंत्री बनने को लेकर सवाल भी पूछे जा रहे हैं। इसी को लेकर शिवपाल ने निशाना साधा।
अखिलेश यादव के बाद जब सीएम योगी बोल रहे थे और बीच-बीच में शिवपाल का नाम ले रहे थे तो उन्हें भी मौका मिल गया। शिवपाल ने राजभर की ओर उंगली करते हुए सीएम योगी से कहा कि जल्द से जल्द इन्हें मंत्री पद की शपथ दिला दीजिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह फिर से सपा के साथ आ जाएंगे। बात सुनकर सीएम योगी खिलखिलाकर हंस पड़े। योगी के साथ अखिलेश और पूरा सदन भी ठहाकों से गूंज उठा।
इससे पहले अखिलेश यादव ने राजभर पर चुटकी ली। अखिलेश ने कहा कि हमारे एक साथी पहले गाना गाते थे, चल सन्यासी मन्दिर में… अब एक लाइन मैंने गा दी जरा दूसरी लाइन वो गाकर दिखाएं. इस पर राजभर तुरंत बोले- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? फिर इस पर अखिलेश ने पलटवार किया- ये लाइन नेता सदन ने इनके सामने गाई होगी जब ये शपथ लेने गए थे।