श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, गांदरबल, जम्मू, कठुआ, रियासी, ऊधमपुर, बड़गाम, गुलगाम और पुलवामा में तीन दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव सिमरनदीप सिंह ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि वीरवार की शाम सात बजे से 3 मई सोमवार की सुबह 7 बजे तक सिर्फ आपातकालीन व आवश्यक सेवाओं से संबंधित गतिविधियों को ही अनुमति होगी।
अन्य सभी कारोबारी व सामान्य गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। इससे पूर्व प्रदेश सरकार ने 24 अप्रैल की शाम सात बजे से 26 अप्रैल की सुबह छह बजे 34 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगाया था। श्रीनगर में पहले ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।
केंद्रशासित प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 3164 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की संख्या 1,66,054 हो गयी। आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण विभाग के सचिव सिमरनदीप सिंह ने बुधवार को कहा कि बृहस्पतिवार को शाम सात बजे से सोमवार को सुबह सात बजे तक कर्फ्यू प्रभाव में रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान किन किन गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी और कौन कौन से काम किये जा सकेंगे, उनके बारे में उपायुक्त आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विस्तृत आदेश जारी करेंगे। इससे पहले केंद्रशासित प्रशासन ने शनिवार को 34 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा की थी।