आतंक के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट तेजी से आगे बढ़ते हुए। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। आईईडी की बड़ी बरामदगी हुई है। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों द्वारा ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। दो अलग-अलग जगह एनकाउंटर किया गया। कुलगाम के पॉमबे में तीन और गोपालपुरा में दो आतंकी मारे गए हैं।सुरक्षा बलों ने गोपालपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों की एक पार्टी पर गोलीबारी करने के बाद, उन्होंने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने कहा कि आगामी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट के आतंकवादी कमांडर अफाक सिकंदर को कुलगाम में सुरक्षा बलों ने मार गिराया। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ का आतंकवादी कमांडर अफाक सिकंदर मुठभेड़ में मारा गया है। बीते दिनों टारगेट किलिंग की वारदात जम्मू कश्मीर में देखने को मिली थी। जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा था। जिसके बाद सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में तेजी देखने को मिली। सर्दियों की शुरुआत हो रही है और इससे पहले कुलगाम में एनकाउंटर किया गया है। श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए थे।