पटना। दिपावली और छठ मनाने के लिए यदि बिहार जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि त्यौहार में बिहार आने वाले लोगों को वैक्सीनेटेड होने के साथ ही RTPCR टेस्ट कराना भी जरूरी होगा।
जा ये नहीं करा पाएगा उसे वहां पहुंचने के बाद कोराना जांच से गुजरना पड़ेगा। राज्य सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ये फैसला लिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां कहा कि पर्व-त्योहार के मौके पर बड़ी संख्या में बिहार के लोग वापस आते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बिहार वापसी के पहले प्रत्येक व्यक्ति अपना आरटीपीसीआर जांच और टीकाकरण अवश्य करा लें।
अगर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं कराया है तो यहां कराया जाएगा। पटना में सोमवार को ‘जनता दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व-त्योहार में बाहर से काफी संख्या में लोग बिहार आते हैं।
इसे ध्यान में रखते हुए हमलोग प्रत्येक राज्य में यह प्रचारित कराने जा रहे हैं कि बिहार वापसी से पहले प्रत्येक व्यक्ति अपना आरटीपीसीआर जांच और टीकाकरण अवश्य करा लें।