,शायद ही कोई ऐसा हो जो खूबसूरत न दिखना चाहता हो. चाहे लड़का हो या लड़की आजकल हर कोई दमकती त्वचा की चाहत में कई तरह के कदम उठाता है। जहां कुछ लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मदद से अपने चेहरे की चमक बरकरार रखते हैं तो वहीं कुछ लोग आसान घरेलू नुस्खों से त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करने की कोशिश करते हैं।
आजकल जीवनशैली में बदलाव और बढ़ते प्रदूषण के कारण त्वचा पर डलनेस नजर आने लगती है। साथ ही धूल-मिट्टी के कारण भी चेहरे की रंगत फीकी पड़ने लगती है।ऐसे में बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स की मदद से भी त्वचा पर कोई असर नजर नहीं आता है। अगर आपको भी अक्सर इसकी वजह से परेशानी होती है तो आप कम खर्च में खोई हुई चमक वापस पा सकते हैं। दरअसल, गेहूं के आटे की मदद से आप अपने चेहरे की डलनेस को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं त्वचा के लिए गेहूं के आटे का इस्तेमाल कैसे करें-गेहूं का आटा और एलोवेरा जेलअगर आप अपने चेहरे पर जमी मृत त्वचा और गंदगी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए गेहूं के आटे और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। बनाने के लिए 3 बड़े चम्मच चोकरयुक्त आटा और 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस पैक को अपने चेहरे पर सूखने तक लगा रहने दें। फिर सादे पानी से अपना मुँह धो लें।आटा और नीमकई औषधीय गुणों से भरपूर नीम और गेहूं का आटा भी त्वचा का रंग निखारने में मददगार हो सकता है। इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मैदा और 1 चम्मच पिसी हुई नीम की पत्तियों का पाउडर मिलाएं और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के बाद साफ पानी से धो लें।आटा और चुकंदरआप अपनी त्वचा की चमक वापस पाने के लिए आटे और चुकंदर का फेस पैक भी लगा सकते हैं। ऐसा करने के लिए 2 बड़े चम्मच गेहूं का आटा, चुकंदर का पेस्ट और गुलाब जल को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस फेस पैक को पानी से साफ कर लें।