चीन में अब जिले टाउनशिप दो स्तरों का जन प्रतिनिधि सभा का चुनाव जारी है। इस चुनाव से प्रत्यक्ष मतदान से जिले टाउनशिप स्तर के नये प्रतिनिधि चुने जाएंगे। यह चुनाव कानूनी संशोधन के बाद आयोजित पहला स्थानीय चुनाव है। इस बार जिले टाउनशिप स्तर के जन प्रतिनिधियों की संख्या में इजाफा होगा।
जिले टाउनशिप स्तरीय जन प्रतिनिधि सभा बुनियादी स्तर पर राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था है स्थानीय राष्ट्रीय सत्ता का महत्वपूर्ण आधार है। दोनों स्तरीय जन प्रतिनिधि मतदाताओं के प्रत्यक्ष मतदान से निर्वाचित होते हैं, जिनकी संख्या चीन के पांच स्तरीय जन प्रतिनिधियों के कुल संख्या का 95 प्रतिशत है।
कानून के अनुसार जिले टाउनशिप की जन प्रतिनिधि सभा का चुनाव हर पांच साल में आयोजित किया जाता है ।