भारत में कोरोना महामारी से जारी संकट के बीच चीन ने मदद की पेशकश की है. चीन ने भारत के हालात पर चिंता जताई है और राष्ट्रपित शी जिनपिंग ने कहा कि वे भारत की सहायता के लिए तैयार हैं.
भारत में चीन के राजदूत ने किया ट्वीट
भारत में चीन के राजदूत सन विडोंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने कहा कि, भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर वो काफी चिंतित हैं. चीन की सरकार और लोगों की ओर से हम भारत सरकार और भारतीयों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, मानवता के नाते हम एकजुट होकर और आपसी सहयोग से दुनिया के सभी देश इस महामारी को हरा सकते हैं.
जिनपिंग ने बयान में कहा कि, चीन की सरकार भारत की हरसंभव मदद के लिए तैयार है और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में हम भारत को सहायता और सहयोग देने के लिए तत्पर हैं. मुझे विश्वास है कि भारत सरकार के नेतृत्व में भारत के लोग जल्द ही कोरोना महामारी से छुटकारा पा लेंगे.
भारत में कोरोना संट के बीच अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी समेत कई देश भारत की मदद कर रहे हैं. कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं और इंटरनेशनल एक्टिविस्ट ने भी कोविड-19 महामारी को लेकर भारत के हालात पर चिंता जताई है और विश्व समुदाय से हरसंभव मदद करने की अपील की है.
हाल ही में अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर समेत कई देशों ने भारत को ऑक्सीजन जेनेरेटर समेत अन्य मेडिकल उपकरण भेजे हैं. इसके अलावा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी कोरोना महामारी को लेकर भारत को मदद की पेशकश की है.