1. हर किसी के जीवन में अकसर ऐसा समय आता है जब लोग मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं. इस समय में वो अपनी पत्नी को बताए बिना ही कुछ समय शांति के साथ अकेले रहना चाहते हैं. जिस वजह से पत्नियों को लगता है कि उनके पति गुस्सा हैं या फिर उनका इंटरेस्ट उनमें से खत्म हो रहा है.
2. जैसे हर पत्नी अपने पति से तारीफ सुनना चाहती है, ठीक उसी तरह पतियों को भी यह चाहत होती है कि उनकी पत्नी उनको कॉप्लिमेंट करें, फर्क सिर्फ इतना है कि पत्नियों कि तरह पति सामने से यह बात बोलते नहीं हैं.
3. जब बात प्यार और रोमांस की होती है तो ज्यादातर पतियों की तरफ से ही शुरुआत होती हैं. लेकिन हर पत्नी के लिए यह जानना जरूरी है कि पति दिल ही दिल में यह चाहते हैं कि उनकी पत्नी की तरफ से भी शुरुआत हो. लेकिन वो चाहकर भी अपनी पत्नियों से बोलते नहीं हैं.
4. ज्यादातर परिवार में सास बहू के बीच किसी ना किसी बात पर अनबन होती रहती है. ऐसे में पति इस चीज से बिल्कुल दूर ही रहना चाहते हैं. क्योंकि दोनों ही उनके लिए एक समान होते हैं. इसलिए पति अपनी पत्नियों से चाहते हैं कि वो उनको इस चीज का हिस्सा ना बनाएं.