लखनऊ, 12 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित किये जा रहे छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन ‘आई.वाई.एम.सी.-2022’ के तीसरे दिन आज 23 देशों के प्रतिभागी छात्रों ने अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में न सिर्फ अपने गणित ज्ञान, रचनात्मक सोच, तार्किक व बौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, अपितु एक ग्लोबल मंच पर विभिन्न देशों की संस्कृतियों का अभूतपूर्व विहंगम दृश्य प्रस्तुत कर विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश भी दिया। आई.वाई.एम.सी.-2022 के अन्तर्गत आज आयोजित मैथविज प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्रों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया तथापि छात्रों में अधिक से अधिक पदक प्राप्त करने की होड़ साफ नजर आ रही थी। जूनियर व सीनियर वर्गों की प्रतियोगितायें अलग-अलग आयोजित की गई, जिनमें प्रत्येक टीम से तीन-तीन छात्रों ने प्रतिभाग किया और अपने अन्दर छिपी गणित की समझबूझ का उपयोग करते हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा की। प्रत्येक वर्ग में प्रतिभागी छात्रों ने डेढ़ घंटे के समय में 8 सवालों के जवाब निकाले। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व के 23 देशों ताईवान, यू.ए.ई., कजाकिस्तान, ब्राजील, इण्डोनेशिया, बुल्गारिया, चीन, रूस, फिलीपीन्स, बांग्लादेश, तजाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, रोमानिया, बोत्सवाना, अमेरिका, वियतनाम, थाईलैण्ड, नाइजीरिया, नेपाल, श्रीलंका, मंगोलिया, ट्यूनीशिया एवं भारत के बाल गणितज्ञ गणित के विविध अनुप्रयोगों के माध्यम से अपने मन-मस्तिष्क को प्रखर करने में संलग्न है।