बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से ई-पास जारी किए जा रहे हैं। जिसके बाद ही चारधामों में दर्शन की अनुमति है। अब तक बोर्ड की ओर से 42 हजार से अधिक ई पास जारी किए जा चुके हैं। चारों धामों के लिए 15 अक्तूबर तक एडवांस बुकिंग कर यात्री ई-पास प्राप्त कर सकते हैं।
देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि चारधाम के दर्शन करने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। केदारनाथ धाम के लिए वीकेंड और नवरात्रों पर अवकाश के दिनों में एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों पर प्रतिदिन के हिसाब से तय यात्रियों की संख्या के आधार पर ई-पास जारी किए जा रहे हैं। चारों धामों में कोविड प्रोटोकाल का पालन कर तीर्थ यात्री दर्शन कर रहे हैं।
चारधाम यात्रा शुरू होने के दूसरे दिन से बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू हो गई है। हेरिटेज एविएशन का पहला हेलीकॉप्टर रविवार को छह श्रद्धालुओं को लेकर बदरीनाथ धाम पहुंचा। हेरिटेज एविएशन के को-आर्डिनेटर विकास जुगरान ने बताया कि धाम में इस साल का पहला हेलीकॉप्टर रविवार को पहुंचा। दर्शन के लिए आ रहे यात्रियों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज या 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर की नेगिटिव रिपोर्ट जरूरी है। मौसम अनुकूल रहा तो हवाई सेवा हर दिन चलती रहेगी।
वहीं, दो दिन में बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1645 पहुंच गई है। रविवार शाम छह बजे तक धाम में 470 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए, जबकि यात्रियों के आने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। देवस्थानम बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम तक चारों धामों में 5191 यात्रियों ने दर्शन किए।
वहीं, रविवार शाम छह बजे तक 470 यात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। वहीं यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर धाम के व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में खासा इजाफा होगा।
बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू होने के दूसरे दिन रविवार को साल का पहला पिंडदान गुजरात, उज्जैन, देहरादून के श्रद्धालुओं ने किया। ब्रह्मकपाल के तीर्थ पुरोहित प्रमोद हटवाल ने बताया कि रविवार को आठ परिवार के सदस्यों ने पितरों के नाम का पिंडदान किया।
चार धाम यात्रा के दूसरे दिन भी यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में तीर्थयात्री बड़ी संख्या में पहुंचे। रविवार को गंगोत्री धाम में 180 व यमुनोत्री धाम में 149 तीर्थयात्री पहुंचे। दोनों धामों के यात्रा मार्गों पर पुलिस के जवान यात्रियों के सहयोग के लिए तैनात रहे। जानकीचट्टी में पुलिस ने यात्रियों से पूरी जानकारी लेने के बाद ही उन्हें यहां से रवाना किया। गंगोत्री धाम में भी कोविड मानकों को पूरा ध्यान रखा गया। दोनों धामों में तीर्थ यात्रियों ने शाम की आरती में भी प्रतिभाग किया।