गर्मियों में कुछ महिलाओं को शॉर्ट ड्रेस वियर करने का काफी शौक होता है. लेकिन कई बार कोहनी और घुटनों के कालेपन के कारण महिलाएं इस तरह की ड्रेस वियर करना अवॉइड करती हैं.
बहुत बार ये शर्मिंदगी का कारण भी बनता है. ऐसा होने के कई कारण हो सकते हैं. इसमें धूप के अधिक संपर्क में आने, मृत त्वचा के कारण या फिर हार्मोनल असंतुलन के कारण भी कोहनी और घुटनों परटैनजमा हो सकता है. ये टैन इतना जिद्दी होता है कि कई बार इसे हटाना काफी मुश्किल हो जाता है.
ऐसे में घुटनों और कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए आप कुछ नेचुरल तरीके भी ट्राई कर सकते हैं. आप किन नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं आइए जानें.
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें. इसके लिए एप्पल साइडर विनेगर में थोड़ा पानी मिलाएं. कॉटन बॉल का इस्तेमाल करके इसे कोहनी और घुटनों पर लगाएं. इसे 15 मिनट के बाद धो लें. ये कोहनी और घुटनों के कालेपन को हल्का करने का काम करेगा.
बेकिंग सोडा और दूध
आप बेकिंग सोडा और दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. मृत कोशिकाओं के त्वचा पर जमा होने का कारण कोहनी और घुटने काले पड़ जाते हैं. इसे हटाने के लिए एक बाउल में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा लें. इसमें थोड़ा दूध मिलाएं. इन दोनों चीजों को मिलाकर घुटनों और कोहनी पर लगाएं. कुछ देर बाद इसे हटा दें.
ओट्स और दही
एक कटोरी में ओट्स और दही लें. इन दोनों चीजों को बराबर मात्रा में लें. इन दोनों को मिलाकर प्रभावित त्वचा पर लगाएं. इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगा छोड़ा दें. इसके बाद ओट्स और दही के पेस्ट को पानी से साफ कर लें.
हल्दी
हल्दी में मेडिकल प्रॉपर्टीज होती हैं. ये सेहत ही नहीं त्वचा के लिए बहुत अच्छी होती है. एक कटोरी में थोड़ा हल्दी पाउडर लें. इसमें थोड़ा पानी मिलाएं. दोनों को मिलाकर डार्क स्किन पर लगाएं. इसे 10 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद पानी से साफ करें. ये सभी नेचुरल चीजें कोहनी और घुटनों की रंगत को निखारने का काम करेंगी.