दिल्ली: कोरोना से जंग में सबसे महत्वपूर्ण हथियार हैं मास्क और दूरी. कोरोना की पहली लहर से ही लगातार ये अपील की जा रही है कि घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनिए और दो गज की दूरी का पालन कीजिए. मगर अब कोरोना की दूसरी लहर में विशेषज्ञ ये कहने लगे हैं कि मास्क सिर्फ बाहर ही नहीं, घर पर भी पहनिए. यानि कि जो मास्क लोग सिर्फ घर से बाहर निकलते वक्त पहनते थे, उसे अब घर पर भी पहनने की सलाह दी जा रही है. क्योंकि संक्रमण की दूसरी लहर काफी तेज है और हवा में वायरस के लंबे वक्त पर मौजूद होने के कई शोध में दावे किए जा रहे हैं.
कोरोना के asymptomatic मरीज खतरा
आबादी में काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनमें कोरोना वायरस के जरा भी लक्षण नजर सामने नहीं आते हैं, इन्हें ही asymptomatic कहते हैं. विशेषज्ञ ऐसे मरीजों को सबसे ज्यादा खतरनाक मानते हैं, इनसे अनजाने में इंफेक्शन फैलता है और पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो जाता है, इसीलिए घर पर भी मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है.
खांसने-छींकने की वजह से मास्क जरूरी
चाहे आप घर पर हैं, लेकिन घर का ही कोई सदस्य अगर छींक लेता है तो उसकी छींक से निकली ड्रॉपलेट्स यानी बूंदों से पूरा परिवार संक्रमित हो सकता है. क्योंकि शोध में ये सामने आया है कि ये कण हवा में भी फैलने लगे हैं. जो कि संक्रमण को बढ़ाने की वजह हैं. इसके अलावा खांसने और चिल्लाने पर भी संक्रमण का ज्यादा खतरा बढ़ जाता है. इसलिए घर पर भी मास्क पहनना जरूरी बताया गया है.
घर पर कोरोना मरीज है तो मास्क पहनें
संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है और अस्पतालों में जगह कम पड़ रही है, ऐसे में कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है. भले ही मरीज दूसरे कमरे में है, फिर भी सुरक्षा के लिए घर के सभी सदस्यों को मास्क जरूर पहनना चाहिए.
घर में छोटे बच्चे हैं तो सावधान
कोरोना वायरस की दूसरी लहर बच्चों के लिए भी बेहद घातक साबित हो रही है और लगभग हर घर में बच्चे तो होते ही हैं. ऐसे में अगर कहीं बाहर से आ रहे हैं, तो बच्चों से दूर रहना बेहद जरूरी है और उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए घर पर भी मास्क पहनना बेहतर उपाय हो सकता है.
अमेरिका ने भी माना घर पर मास्क जरूरी
अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रोटेक्शन यानी CDC की तरफ से भी ये सलाह दी गई थी कि घर के अंदर मास्क पहना जाए. CDC की तरफ से कहा गया था कि 6 फीट दूर रहने के अलावा घर के अंदर मास्क पहनना भी बहुत जरूरी है.