अहमदाबाद। गुजरात में घर घर जाकर कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत होगी। हर जिले में रोज 75-75 गांव में टीकाकरण होगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जिले के मेहमदाबाद कस्बे से इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
गुजरात सरकार के शिक्षा मंत्री एवं प्रवक्ता जीतू भाई वाघाणी ने बताया कि बुधवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में घर घर जाकर कोरोना का टीका लगाने के अभियान का निर्णय किया गया। राज्य में करीब 800 मेडिकल टीमों का गठन कर गांव गांव जाकर टीका लगाया जाएगा। हर जिले में 75 मेडिकल टीम होगी जो प्रतिदिन 75 गांव का टीकाकरण करेगी। गत दिनों कोरोना की दूसरा टीका लेने वाले 75 लाख लोग बकाया थे जिनमें से 65 लाख को दूसरा टीका लगाया जा चुका है।
आगामी 15 दिनों तक घर घर जाकर टीका लगाने का अभियान चलेगा। वाघाणी ने बताया कि आत्मनिर्भर ग्राम योजना के तहत सरकार ने करीब 2000 करोड़ की लागत से 42000 विकास कार्य कराने की घोषणा की है। इनमें मानसून के दौरान टूटी सड़कें, नदी नालों पर बनाए जाने वाले छोटे ओवरब्रिज, कोजवे आदि शामिल हैं, 3:00 पर करीब 1000 करोड रुपए खर्च होंगे।