खुफिया एजेंसियों द्वारा आतंकवादी हमलों का इनपुट जारी किए जाने के बाद सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राजधानी को छावनी में तब्दील कर दिया है। आपको बता दें कि हिन्दुस्तान अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस, एनएसजी, पैरा मिलिट्री फोर्सेस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा का जिम्मा संभाला है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए दिल्ली पुलिस के जवान जगह-जगह वाहनों की जांच कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए जमीन से लेकर आसमान तक की सुरक्षा को मजबूत किया गया है। राजपथ पर अकेले 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसके माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसके अलावा राजपथ से जुड़े रास्तों पर भी सीसीटीवी का इंतेजाम किया गया है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी हमले की फिराक में रहते हैं। जिसको लेकर समय-समय पर खुफिया एजेंसियां अलर्ट जारी करती हैं। ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था को पहले ही मजबूत करते हुए स्टेशनों पर कमांडो की तैनाती की जा चुकी थी। इसके अलावा 25 जनवरी को सुबह छह बजे से 26 जनवरी को अपराह्न दो बजे तक मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल बंद रहेंगे।
27,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के लिए 27 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है तथा आतंक रोधी व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। उन्होंने बताया था कि पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और निरीक्षक, उप निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा सहायता के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 65 कंपनियों को तैनात किया गया है।