पंचांग के अनुसार गंगा दशहरा का पावन पर्व हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता हैं जो कि इस बार 30 मई दिन मंगलवार यानी की आज पड़ा हैं इस दिन भक्त पवित्र नदी में स्नान व डुबकी लगाते हैं और मां गंगा की विधिवत पूजा करते हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गंगा दशहरा के पावन दिन पर ही गंगा धरती पर अवतरित हुई थी।
ऐसे में इस दिन स्नान दान व पूजा पाठ का खास महत्व होता हैं मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से दस तरह के पापों का नाश हो जाता है और जीवन में सुख समृद्धि आती हैं गंगा दशहरा के दिन पूजा आराधना के साथ ही अगर कुछ चीजों का दान गरीबों और जरूरतमंदों को किया जाए तो इससे हर मुराद पूरी हो जाती है साथ ही साथ देवी देवताओं की कृपा भी बरसती हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कि गंगा दशहरा पर किन चीजों का दान करना उत्तम होता हैं।
गंगा दशहरा पर करें इन चीजों का दान-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गंगा दशहरा के पावन दिन पर जिस भी चीज का दान करें उसकी संख्या दस होनी चाहिए। साथ ही जिस वस्तु का आप आज के दिन पूजन करें वह भी दस की संख्या में हो। ऐसा करने से देवी देवता प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी असीम कृपा साधक पर बरसाते हैं।
आज के दिन आप गरीबों और जरूरतमंदों को पानी के दस मटकों, अन्न के दस पैकेट, दस फल, दस वस्त्र, दस लोगों को घी या पूजन की सामग्री, इसके साथ ही चीनी व जूते चप्पलों, छाता आदि का दान भी कर सकते हैं मान्यता हैं कि इन चीजों का दान करने से मां गंगा प्रसन्न होकर अपनी कृपा करती हैं और भक्तों की सभी मुरादों को पूरी कर देती हैं।