हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे व्रत त्योहार पड़ते है और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन गंगा दशहरा बेहद ही खास मानी जाती है जो कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाई जाती है इस बार गंगा दशहरा का पर्व 30 मई को मनाया जाएगा।
गंगा को माता का दर्जा दिया गया है। ऐसे में हर कोई गंगा दशहरा पर मां गंगा की विधिवत पूजा करता है और व्रत आदि भी रखता है इस दिन गंगा में स्नान का खास महत्व होता है।
मान्यता है कि गंगा दशहरे के दिन स्नान आदि करने के बाद अगर गरीबों व जरूरतमंदों को दान दिया जाए तो इससे उत्तम फलों की प्राप्ति होती है। धार्मिक तौर पर गंगा दशहरा के दिन देवी गंगा धरती पर प्रकट हुई थी और यही वजह है कि इस पर्व को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन पूजा पाठ और व्रत आदि के साथ अगर कुछ उपायों को भी किया जाए तो कर्ज से मुक्ति मिलती है साथ ही सभी दुखों का भी निवारण हो जाता है।
गंगा दशहरा पर करें ये उपाय-
अगर आप करियर में खूब तरक्की पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप गंगा दशहरा के शुभ दिन पर स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल लेकर इसमें सिंदूर, अक्षत मिलाकर सूर्यदेव को जल चढ़ाएं इसके साथ ही ऊँ सूर्याय नम:’ मंत्र का विधिवत जाप करें मान्यता है कि ऐसा करने से करियर में सफलता हासिल होती है।
इसके अलावा कर्ज मुक्ति के लिए गंगा दशहरा पर काला धागा लेकर अपनी लंबाई जितना नाप लें अब इसे एक नारियल पर लपेटते हुए अपने आराध्य देव से प्रार्थना करें और शाम के वक्त बहते जल में नारियल को प्रवाहित कर देते। मान्यता है कि इस उपाय को करने से हर तरह के कर्ज से मुक्ति मिलती है।