भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच कल यानी गुरुवार से लॉर्डस में खेला जाना है. नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में बारिश टीम इंडिया की जीत में बाधा बनी थी. ऐसे में आइये जानते हैं कि लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट में पांचों दिन कैसा मौसम रहने वाला है.
पहला दिन
मौसम का हाल बताने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर (AccuWeather) के मुताबिक, लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. पहले दिन बारिश के आसार नहीं हैं.
दूसरा दिन
फैंस के लिए अच्छी खबर है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी मौसम के बिल्कुल साफ रहने की संभावना है. हालांकि, 13 अगस्त यानी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बीच में बादल आ सकते हैं. लेकिन बारिश होने की संभावना बेहद कम है.
तीसरा दिन
शनिवार 14 अगस्त यानी लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन काफी गर्म रहने वाला है. तीसरे दिन भी बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह अच्छी खबर है कि इस टेस्ट में पहले तीन दिन बारिश रुकावट पैदा नहीं करेगी.
चौथा और पांचवां दिन
रविवार 15 अगस्त यानी लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भी मौसम बिल्कुल साफ रहने का अनुमान बताया गया है. इस दिन भी काफी गर्मी रहने वाली है. वहीं रविवार 16 अगस्त यानी लॉर्ड्स टेस्ट का अंतिम दिन भी काफी सुहावना होने वाला है. पांचवें और अंतिम दिन भी बारिश आने के कोई आसार नहीं हैं.
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हुई थी बारिश
बता दें कि पहले टेस्ट के चौथे दिन तक भारत की जीत तय लग रही थी. बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट में भारत को अंतिम दिन जीत के लिए सिर्फ 157 रनों की जरूरत थी और उसके 9 विकेट शेष थे. लेकिन टेस्ट के अंतिम दिन लगातार बारिश की वजह से एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका और फिर करीब साढ़े पांच घंटे के लंबे इंतेजार के बाद टेस्ट मैच को ड्रॉ पर खत्म किया गया.