समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बचाव किया है। अखिलेश ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी खुद एक महिला हैं , वह महिलाओं का दर्द अच्छी तरह से समझती हैं।
इस मामले में जो भी जरूरत थी या जो भी उनके हाथ में था उन्होंने उसे बखूबी किया है। उन्होंने पुलिस को भी जल्दी ही काम करने को कहा और जब जरूरत पड़ी तो सीबीआई को भी केस में शामिल करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है किसी भी राजनीतिक दल को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। लेकिन भाजपा इस मुद्दे पर लगातार राजनीति कर रही है।
भाजपा कोरी राजनीति कर रही है, बाकी राज्यों के मामलों में चुप रहती है- अखिलेश यादव
कोलकाता डॉक्टर के साथ हुई इस अमानवीय घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन भाजपा इस पर केवल राजनीति कर रही है। बंगाल में घटी घटना पर यह इतना शोर मचा रहे हैं लेकिन जब ऐसी घटना यूपी में घटती है तो यह चुप हो जाते हैं। अखिलेश ने यूपी में हुई कई घटनाओं की याद दिलाते हुए कहा कि सोनभद्र में बेटी के साथ जो हुआ, लखनऊ में एक दलित महिला ने सीएम कार्यालय में आत्मदाह कर लिया इस पर कोई भाजपा का व्यक्ति नहीं बोला। पत्रकार अगर इन मामलों पर आवाज भी उठाता है तो उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है। उसे जेल भेज दिया जाता है। भाजपा के नेताओं को ऐसे मामलों पर राजनीति करने से बचना चाहिए। यह कोई राजनीति करने का मुद्दा नहीं है।
आपकों बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक सेमिनार कक्ष के अंदर शुक्रवार को एक पीजी की छात्रा और ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीडन की बात निकलकर सामने आई थी, जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने देशभर में प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया। पूरे देश का गुस्सा इस बात को लेकर उबल पड़ा। कोलकाता पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट न होकर हाईकोर्ट ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया है। फिलहाल सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। आज शनिवार को देशभर में डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश की राजनीति इस मुद्दे पर तेज है। विपक्षी दलों ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाकर सीएम ममता को घेरना जारी रखा हुआ है।