कोरोना संक्रमण के मामले घटने और सरकार से कोविड-19 पाबंदियों में छूट मिलने के बाद मनाली, शिमला, मसूरी जैसे हिल स्टेशन पर्यटकों से गुलजार हैं। बड़ी संख्या में लोग हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं। इससे पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के चेहरों पर काफी समय बाद खुशी लौटी है, लेकिन बहुत से लोग भीड़भाड़ के दृश्य देखकर कोविड-19 की तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं।
कोरोना वायरस की संक्रमण दर में कमी आने के बाद कई प्रदेशों में पाबंदियां हटने के बाद हजारों की संख्या में सैलानी पर्यटन स्थलों की सैर करने पहुंच रहे हैं। मनाली में भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। मनाली की प्राकृतिक खूबसूरती का पर्यटकों ने आनंद भी उठाया, लेकिन इंटरनेट पर मनाली में पर्यटकों की भीड़ वाली जो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है वह थोड़ी सी डरावनी भी है।
पिछले कुछ दिनों में मनाली के होटल्स में पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर मनाली की भीड़भरी गलियों को देखकर बहुत से लोगों ने अपनी चिंता जाहिर की है। साथ ही इंटरनेट पर उबाल आ गया है। सोशल मीडिया पर कई लोग इस भीड़ को लेकर चिंता जता रहे हैं तो दूसरी ओर बहुत से लोगां ने फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं।