देहरादून, 25 अप्रैल: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हेमकुंड साहिब की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। उत्तराखंड के चमौली स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वार के लिए 10 मई से यात्रा शुरू होनी थी। देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ने यात्रा को टाल दिया है। अभी यात्रा की नई तारीख को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।
श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने रविवार को कहा है कि मौजूदा हालात में जि तरह से कोरोना वायरस का संकट है, उसे देखते हुए हेमकुंड यात्रा को शुरू करना ठीक नहीं होगा। ऐसे में लोगों का एक साथ इकट्ठा होना संक्रमण के फैलने की वजह बन सकता है। ऐसे में यात्रा का स्थगित कर दी गई है, कोरोना संक्रमण कम होने के बाद यात्रा के लिए नई तारीख तय की जाएगी।
सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खोले जाने तय थे। हेमकुंड यात्रा को लेकर मैनेजमेंट ट्रस्ट ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी लेकिन अब यात्रा को टाल दिया गया है। उत्तराखंड के चमौली जिले में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा 15 हजार 200 फीट की ऊंचाई पर है।
उत्तराखंड में तेजी से बढ़े हैं संक्रमण के मामले
उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में रविवार को कोरोना के 4368 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अब तक 151801 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2146 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 5084 नए मामले आए। जो कि एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं।देश में भी कोरोना के नए मामले हर रोज बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में नए मामलों की संख्या अब साढ़े तीन लाख पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया है कि बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं और 2767 मरीजों की मौत हुई है।