WhatsApp पर जब भी कोई आपको एक मैसेज भेजता है तो उसे यह भी पता लग जाता है कि आपने मैसेज पढ़ लिया है या नहीं.
WhatsApp अब हर स्मार्टफोन का हिस्सा है. दिन की शुरूआत से लेकर रात तक लगातार इस पर मैसेज आते रहते हैं. WhatsApp पर जब भी कोई आपको एक मैसेज भेजता है तो उसे यह भी पता लग जाता है कि आपने मैसेज पढ़ लिया है या नहीं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि मैसेज भेजने वाले को यह पता नहीं चले कि आपने मैसेज को पढ़ लिया है या नहीं तो ऐसा हो सकता है. इसके लिए आपको WhatsApp की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे.
WhatsApp मैसेजे पर दो ब्लू टिक के जरिए यह पता चल जाता है कि मैसेज पढ़ लिया गया है. WhatsApp पर आपको जब कोई मैसेज मिलता है और अगर उसे आप पढ़ लेते हैं तो उस पर दो ब्लू टिक बन जाते हैं. ये दो ब्लू टिक इस बात की निशानी होती है कि आपने मैसेज पढ़ लिया है.
आज हम आपको इन दो ब्लू टिक्स को छिपाने की तरकीब बताने जा रहे हैं जिसके बाद WhatsApp पर आपको मैसेज भेजने वाला यह नहीं जान पाएगा कि आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है या नहीं.
ऐसे बंद करें ब्लू टिक
- सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग में जाना होगा.
- सेटिंग्स में जाने के बाद अब Account में जाना होगा.
- अब आपको Privacy में जाकर Read Receipts का ऑप्शन नजर आएगा.
- अब इस ऑप्शन को ऑफ कर दें.