पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया है। पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ाया है। पंजाब कैबिनेट की बैठक के बाद वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने इस बारे में जानकारी दी।चीमा ने कहा कि वैट बढ़ाने से डीजल पर 395 करोड़ और पेट्रोल पर 150 करोड़ का राजस्व आएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल, राजस्थान और हरियाणा से पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम है।कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि सात किलो वाट तक के बिजली कनेक्शन पर अब तक मिलने वाली सब्सिडी को सरकार ने खत्म कर दिया है। यह तीन रुपये प्रति यूनिट थी।
चीमा ने कहा कि गुड्स का काम करने वालों से पहले क्वार्टली टैक्स वसूला जाता था। अब एक साल का इकट्ठा टैक्स लिया जाएगा। जो चार साल का टैक्स इकट्ठा जमा करेंगे उन्हें 10 प्रतिशत टैक्स में छूट दी जाएगी। आठ साल तक नए व्हीकल पर 20 प्रतिशत तक टैक्स घटाया जाएगा।
चीमा ने कहा कि आज की कैबिनेट की मीटिंग में खेतीबाड़ी नीति को लेकर चर्चा हुई। इस नीति के तहत भू जल स्तर को लेकर चर्चा हुई। चीमा ने कहा प्रदेश में जल स्तर काफी नीचे चला गया है। इसके लिए नहरी पानी को एक बड़ा विकल्प बनाया जा रहा है। सीएम मान ने कैबिनेट की बैठक में खेतीबाड़ी पाॅलिसी पर किसानों को आज 3 बजे चर्चा के लिए बुलाया है। इस पर किसान भी अपना पक्ष देंगे। किसान जत्थेबंदियों के साथ मिलकर नीति जारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब में एजुकेशन नीति भी लाई जाएगी। स्किल और टेक्निकल बेस्ड एजुकेशन पालिसी प्रदेश में लाई जाएगी। एजुकेशन स्पेशलिस्ट के साथ मिलकर पॉलिसी को तैयार किया जाएगा। दो लाख बच्चों ने स्कूल ऑफ एमिनेंस में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।