भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। भारतीय स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन बल्लेबाज केएल राहुल के खिलाफ बोर्ड ने एक सख्त कदम उठाया है।
राहुल से टेस्ट टीम की उपकप्तानी वापस ले ली गई है। वह चार टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपकप्तान घोषित किए गए थे लेकिन अब उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है।
फ्लॉप शो के बाद उपकप्तानी से हटे
बता दें कि राहुल पिछले काफी समय से लचर प्रदर्शन करने की वजह से सुर्खियों में हैं, जिसके चलते ना सिर्फ बल्लेबाज बल्कि टीम मैनेजमेंट और बोर्ड भी सवालों के घेरे में हैं। क्रिकेट एक्स्पर्ट से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक राहुल को टीम से बाहर कर शुभमन गिल को मौका देने की बात कह रहे हैं। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में बतौर ओपनर उतरे लेकिन तीन पारियों में केवल 38 रन ही जुटा सके। उन्होंने नागपुर में 20 रन की पारी खेली जबकि दिल्ली में 17 और 1 रन का योगदान दिया।
टेस्ट में एक साल से नहीं लगाया अर्धशतक
राहुल ने एक साल से अधिक समय से टेस्ट में अर्धशतक नहीं लगाया है। उन्होंने आखिरी फिफ्टी जनवरी 2022 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ठोकी थी। राहुल ने दिसंबर 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था। वह अब तक 47 टेस्ट में मैदान पर उतरे हैं और 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 7 शतक और 13 अर्धशतक जमाए। राहुल के टेस्ट औसत की हाल ही में पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कड़ी आलोचना की थी और उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का भी सुझाव दिया था।
कप्तान-कोच के सपोर्ट पर फिरा पानी
कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल का सपोर्ट किया लेकिन लेकिन उसके बावजूद उपकप्तानी गंवानी पड़ी। रोहित ने दिल्ली टेस्ट के बाद कहा, ”पिछले कुछ समय से उसकी बल्लेबाजी पर काफी बातें हो रही हैं। लेकिन बतौर टीम प्रबंधन, हम सिर्फ केएल की नहीं बल्कि हर खिलाड़ी की काबिलियत देखते हैं। अगर कोई खिलाड़ी काबिल है तो उसे ज्यादा मौके मिलते हैं।” वहीं, द्रविड़ ने कहा. ”जब आपके लिए चीजें अच्छी नहीं जा रही हों तो ये होता है। लेकिन दूसरे दिन जब ये सही होना शुरू होगा तो अलग अंदाज होगा, उसके पास क्लास और क्वालिटी है।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, एस गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, आर जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।