इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी जारी है। मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के चोटिल होकर पहले मैच से बाहर होने के बाद मिली ओपनिंग का इस बल्लेबाज बखूबी फायदा उठाया। नॉटिंघम टेस्ट में शतक बनाने से चूके राहुल ने लार्ड्स में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में छठी सेंचुरी पूरी की। पिछली बार टेस्ट में उनके बल्ले से शतक इंग्लैंड में ही आया था।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे राहुल ने लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका पाने वाले इस बल्लेबाज ने लगातार दूसरे मैच में टीम के लिए दमदार पारी खेली। 137 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए आहिस्ता आहिस्ता शतक की तरफ कदम बढ़ाया।
इंग्लैंड में जमाया था पिछला टेस्ट शतक
इससे पहले टेस्ट में राहुल के बल्ले से शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही देखने को मिला था। 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर ओवल टेस्ट में उन्होंने 149 रन की शानदार पारी खेली थी। नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में राहुल महज 14 रन से शतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने 214 गेंद पर 12 चौके की मदद से 84 रन की पारी खेली थी।
रोहित के साथ शतकीय साझेदारी
लार्ड्स में रोहित शर्मा के साथ मिलकर राहुल ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। साल 1952 के बाद लार्ड्स में यह किसी भारतीय जोड़ा की पहली शतकीय साझेदारी है। वहीं भारत के बाद 2010 के बाद किसी भारतीय जोड़ी ने 100 रन से ज्यादा की साझेदारी निभाई है।