केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस की पंजाब सरकार वैट कम कर सकती है तो राजस्थान सरकार क्यों नहीं ? दरअसल, अशोक गहलोत ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बयान दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं और हम केंद्र सरकार इसकी कीमतों में और कटौती करने की मांग करते हैं। अगर केंद्र सरकार ईंधन की कीमतों में कमी करती है तो राज्यों में भी कीमत कम हो जाएगी। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत का बयान सामने आया।केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री के फैसले की प्रशंसा की है। कई राज्यों ने इस फैसले में सहमति दी। अशोक गहलोत से मैं पूछना चाहता हूं कि जब कांग्रेस की पंजाब सरकार वैट कम कर सकती है तो राजस्थान सरकार क्यों नहीं ?