भगवान श्रीकृष्ण की पूजा आराधना को वैसे तो कई सारे पर्व त्योहार समर्पित होते हैं लेकिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बेहद ही खास मानी जाती हैं जो कि भगवान कृष्ण के जन्मोात्वसव के तौर पर मनाया जाता हैं।इस बार जन्माष्टमी का पर्व 6 और 7 सितंबर को देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन भक्त भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की विधि विधान से पूजा करते हैं और दिन भर व्रत भी रखते हैं।
माना जाता हैं कि ऐसा करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती हैं लेकिन इसी के साथ ही अगर श्रीकृष्ण जन्मोत्व के दिन घर में बाल गोपाल की प्रतिमा लाकर स्थापित किया जाए तो उत्तम फलों की प्राप्ति होती हैं और घर परिवार में सदा सुख समृद्धि बनी रहती हैं, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि जन्माष्टमी पर किस धातु की प्रतिमा लाना शुभ रहेगा।
जन्माष्टमी पर घर लाएं इस धातु के बाल गोपाल-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा व सेवा करने से सुख शांति की प्राप्ति होती हैं ऐसे में अगर आप जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर प्रभु के बाल स्वरूप की प्रतिमा को स्थापित कर उनकी सेवा करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सोने, चांदी, पीतल या फिर कांसे से निर्मित प्रतिमा को ही घर लाएं।माना जाता हैं कि इन धातुओं की प्रतिमा को घर में रखने से नकारात्मकता दूर रहती हैं और प्रभु की कृपा भी मिलती हैं इसके अलावा अष्टधातु से बनी बाल गोपाल की मूर्ति को सबसे उत्तम माना जाता हैं ऐसे में अगर जन्माष्टमी के दिन आप श्रीकृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमा लाते हैं तो इससे घर में रोग, दोष नहीं होता हैं साथ ही भगवान कृष्ण का वास सदा बना रहता हैं।