सिर्फ एबीपी सी वोटर ही नहीं बल्कि लगभग तमाम एग्जिट पोल्स में बंगाल में ममता बनर्जी फिर से सरकार बनाती नज़र आ रही हैं. जानिए अन्य तमाम राज्यों के लिए अन्य सभी एग्जिट पोल क्या कहते हैं.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में आज आठवें और आखिरी चरण का मतदान हुआ. इसके खत्म होने के साथ ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के तमाम एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं. एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर एग्ज़िट पोल का सर्वे किया, जिसमें सबसे बड़े चुनावी राज्य यानी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है. हालांकि सिर्फ एबीपी सी वोटर ही नहीं बल्कि लगभग तमाम एग्जिट पोल्स में बंगाल में ममता बनर्जी फिर से सरकार बनाती नज़र आ रही हैं. जानिए अन्य तमाम राज्यों के लिए अन्य सभी एग्जिट पोल क्या कहते हैं.
पश्चिम बंगाल का पोल ऑफ पोल्स
ABP-C VOTER के एग्जिट पोल में टीएमसी को 152 से 164 सीटें, बीजेपी को 109 से 121 सीटें, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 14 से 25 सीटें और अन्य को 1 से 4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
रिपब्लिक सीएनएक्स के एग्जिट पोल में टीएमसी को 128 से 138 सीटें, बीजेपी को 138 से 148 सीटें, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 11 से 21 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. यानी यहां बीजेपी टीएमसी से बाज़ी मारती नज़र आ रही है.
टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में टीएमसी को 142 से 152 सीटें, बीजेपी को 125 से 135 सीटें, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 16 से 26 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
असम का पोल ऑफ पोल्स
एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में असम में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को 58 से 71 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 53 से 66 सीटें और अन्य को 0 से 5 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया ने असम को लेकर जो एग्जिट पोल किया है, उसमें भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को 75 से 85 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 40 से 50 सीटें और अन्य को 1 से 4 सीटें मिलने की बात कही गई है.
रिपब्लिक सीएनएक्स के एग्जिट पोल में असम में बीजेपी गठबंधन को 74 से 84 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 40 से 50 सीटें और अन्य को 1 से 3 सीटें मिलती दिख रही हैं.
टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में असम में बीजेपी गठबंधन को 59 से 69 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 55 से 65 सीटें और अन्य को 0 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.
इसके अलावा न्यूज़ 24- टुडेज़ चाणक्य के एग्ज़िट पोल में बीजेपी गठबंधन असम में 61 से 79 सीटें जीत रही है. इसके अलावा कांग्रेस गठबंधन 47 से 65 सीटों पर विजयी पताका फहराती नज़र आ रही है. अन्य को 0 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.
केरल का पोल ऑफ पोल्स
एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में केरल में एलडीएफ 71 से 77 सीट पर कब्ज़ा करती दिख रही है, जबकि यूडीएफ को 62 से 68 सीटों पर जीत मिलती नज़र आ रही है. एनडीए को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में केरल में एलडीएफ 104 से 120 सीट पर कब्ज़ा करती दिख रही है, जबकि यूडीएफ को महज़ 20 से 36 सीटों पर ही सिमटता दिखाया गया है. एनडीए को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक सीएनएक्स के एग्जिट पोल में केरल में एलडीएफ को 72 से 80 सीटें, यूडीएफ को 58 से 64 सीटें और एनडीए को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में केरल में एलडीएफ को 70 से 80 सीटें, यूडीएफ को 59 से 69 सीटें और एनडीए को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
इनके अलावा न्यूज़ 24- टुडेज़ चाणक्य के एग्ज़िट पोल में केरल में एलडीएफ को 93 से 111 सीटें, यूडीएफ को 26 से 44 सीटें और एनडीए को 0 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है.
तमिलनाडु पोल ऑफ पोल्स
एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में तमिलनाडु में AIADMK गठबंधन 58 से 70 सीटें और डीएमके को 160 से 127 सीटें मिलने का अनुमान है. इनके अलावा एमएनएम को 0 से 2 और अन्य को 0 से 5 सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में तमिलनाडु में AIADMK गठबंधन 38 से 54 सीटें और डीएमके को 175 से 195 सीटें मिलने का अनुमान है. इनके अलावा एमएनएम को 0 से 2 और अन्य को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं.
रिपब्लिक सीएनएक्स के एग्जिट पोल में तमिलनाडु में AIADMK गठबंधन 58 से 68 सीटें और डीएमके को 160 से 170 सीटें मिलने का अनुमान है. इनके अलावा एमएनएम को 0 से 2 और अन्य को 4 से 6 सीटें दी हैं.
टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में तमिलनाडु में AIADMK गठबंधन 75 से 85 सीटें और डीएमके को 143 से 153 सीटें मिलने का अनुमान है. इनके अलावा एमएनएम को 0 और अन्य को 2 से 12 सीटें जाती दिख रही हैं.
न्यूज़ 24- टुडेज़ चाणक्य के एग्ज़िट पोल में तमिलनाडु में AIADMK गठबंधन 46 से 68 सीटें और डीएमके को 164 से 186 सीटें मिलने का अनुमान है. इनके अलावा एमएनएम को 0 और अन्य को 0 से 6 सीटें जाती दिख रही हैं.