साम्प्रदायिक एकता और सौहार्द का प्रतीक उत्तर प्रदेश की राजधानी की अति प्रसिद्ध दरगाह हजरत कासिम शहीद बाबा का सालाना उर्स मुबारक व मेला 17.08.2024 को आरम्भ हो रहा है। उर्स के मौके पर सज्जादानशीन/संरक्षक दरगाह कमेटी ने बताया कि कासिम शहीद बाबा बहराइच शरीफ की मशहूर दरगाह सैय्यद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह के प्रमुख साथियों में से हैं। कासिम बाबा का उर्स मुबारक सफर माह चेहल्लुम की 11, 12, 13 तारीख को मनाया जाता है। सालाना उर्स में प्रमुख रूप से माननीय ब्रजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री ,माननीय अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, माननीय दानिश आजाद अंसारी, राजमंत्री, माननीय राम चंद्र प्रधान सदस्य विधान परिषद, माननीय डा0 अशोक बाजपई सांसद, माननीय मुकेश शर्मा एमएलसी, डा0 नीरज बोरा, विधायक, माननीय रविदास मेहरोत्रा विधायक, माननीय मनोज पारस विधायक बिजनौर, माननीय आर ए उस्मानी पूर्व राजमंत्री, के रविंद्र नायक आई ए एस , अनिल कुमार पाठक आई ए एस, अवधेश प्रसाद सांसद फैजाबाद, को दावतनामा भेजा गया है सभी का उर्स में शिरकत करने की पूर्ण सम्भावना है उनके द्वारा यह भी बताया गया तारीख 17.08.2024 को शाम 6ः30 बाद नम़ाज मगरिब मिलाद शरीफ होगा, जिसमें मौलाना सैय्यद अन्सार साहब (मुबल्लिक दावते इस्लामी), कारी जमील साहब, नातख्वा सददाम हुसैन, नातख्वा शादाब एवं नातख्वा इदरीस रजा साहब खिताब करेंगे।
शाम 08:30 बाद नमाज इशा परम्परानुसार सज्जादा नशीन के घर से सरकारी चादर हजारों जायरीन के साथ दरगाह शरीफ पर कव्वाली के साथ चढ़ाई जायेगी, डा0 शादाब आलम, पूर्व सदस्य उर्दू ऐकादमी तथा माननीय अशोक भाजपाई सांसद सदस्य राज्यसभा भी शामिल होंगे। उसके बाद उर्स मुबारक का उद्घाटन होगा। रात 09:00 बजे नातिया मुशायरा जिसमें शायर शारिक लहरपुरी, इरफान लखनवी , डॉक्टर हारुन रशीद, कमर सीतापुरी, संजय मिश्रा, रहमत लखनवी ,नईम मंजर ,खलील अख्तर नातिया मुशायरे में शिरकत करेंगे सभी जायरीनों के लिये लंगर तकसीम (भण्डारा वितरण) किया जायेगा। दरगाह कमेटी ने जायरीनों के लिए सालाना उर्स की जानकारी, सुझाव वा शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 9335242288 जारी किया है।
तारीख 18.08.2024 को सुबह 6ः00 बजे कुरान ख्वानी होगी, शाम 06:30 बजे दरगाह कमेटी की चादर पोशी व गुलपोशी दरगाह शरीफ पर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर आली जनाब जमीर अहमद खाँन वारसी मरहूम के इशाले सवाब में जायरीनों को लंगर तकसीम (भण्डारा वितरण) दरगाह के सज्जादा नशीन जुबैर अहमद खाँन के करकमलो द्वारा किया जायेगा। रात 8:30 बजे विशेष कव्वाली प्रोग्राम महफिल ए शमा फ़रा़ज नियाजी कव्वाल बरेली, रसीद नियाजी नैनीताल छोटे गुलाम साबरी बरेली ,रीना साबरी कानपुर, जफर नियाजी लखनऊ, ताज कादरी झांसी कव्वाली किया जायेगा।
तारीख 19.08.2024 को सुबह 06ः00 बजे कुरान ख्वानी होगी। शाम 07:00 बजे जायरीनों की चादर पोशी की जायेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप के रविन्द्र नायक आई.ए.एस. , डा0 अनिल कुमार पाठक आई.ए.एस. , शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी अन्य अधिकारीयों एवं प्रमुख राजनैतिक दलों के नेतागण के द्वारा दरगाह शरीफ पर चादरपोशी की जायेगी। रात 09ः00 बजे महफिले शमा नातिया कव्वाली प्रोग्राम होगा जो पूरी रात चलेगा साथ ही साथ लंगर तकसीम (भण्डारा वितरण) भी चलता रहेगा।
पूरी रात कव्वली के बाद तारीख 20.08.2024 को सुबह 04ः00 बजे 04 विजेता कव्वाल पार्टियों को दरगाह कमेटी के जानिब से जुबैर अहमद खाँन, सज्जादा नशीन के कर-कमलों से नकद धनराशि दिये जायेंगे। फिर गुस्ल व कुलशरीफ होगा, सभी को सिन्नी (प्रसाद) बांटा जायेगा, उर्स मुकम्मल होगा। सभी जानकारी दरगाह कमेटी के सज्जादा नशीन संरक्षक जुबैर अहमद खाँन ने दी।