हर किसी के जीवन में कुंडली और ग्रह नक्षत्र बहुत महत्वपूर्ण मानें जाते हैं मान्यता है कि कुंडली का ग्रह अगर मजबूत होता है तो इसका शुभ प्रभाव जातक के जीवन पर देखने को मिलता है लेकिन अगर कोई ग्रह अशुभ व कमजोर स्थिति में है तो इसका नकारात्मक परिणाम व्यक्ति को प्राप्त होता है।
ऐसे में अगर आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर है या फिर अशुभ फल प्रदान कर रहा है जिसके कारण आपको कई तरह की परेशानियों व समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं तो ऐसे में आप ज्योतिषीय उपायों को करके गुरु की स्थिति को मजबूत कर सकते हैं तो आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते है।
गुरु को मजबूत करने के उपाय-
अगर आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है या फिर अशुभ फल प्रदान कर रहा है तो ऐसे में आप हर गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की विधि पूर्वक पूजा करें और उपवास रखें। लेकिन इस बात का ध्यान कि गुरुवार के दिन पीलें रंग के वस्त्रों को धारण करें और पीली चीजों का ही सेवन करें। ऐसा करने से कमजोर गुरु मजबूत हो जाता है।
इसके अलावा गुरुवार के दिन पूजा के समय पीला चंदन, पीले अक्ष और पीले पुष्प भगवान को अर्पित कर भोग में भी पीली मिठाई चढ़ाएं। इसके साथ ही हर गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान जरूर करें इस उपाय को करने से लाभ मिलता है। वही आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए गुरुवार के दिन गोमती चक्र, कौड़ी या साबुत हल्दी में से किसी को अपने पास रखें ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।