भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 टेस्ट की इस सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों वाले स्क्वॉड का चयन किया गया है.
22 नवंबर से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच से ड्रॉप किए जाने के बावजूद केएल राहुल को टीम में रखा गया है, जबकि बैकअप ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को जगह मिली है. वहीं जिसका डर था वही हुआ. फिटनेस से जूझ ऱहे स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. इस सीरीज के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया है.
शमी-कुलदीप नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
एक तरफ पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में फंसी हुई थी, वहीं बीसीसीआई ने इसके बीच ही टीम का ऐलान कर दिया. सारी अटकलों पर रोक लगाते हुए सेलेक्शन कमेटी ने शमी को नहीं चुनने का फैसला किया है. वो पिछले एक साल से चोट के कारण बाहर हैं. वहीं स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि कुलदीप लंबे समय से ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे हैं और इसको ठीक करने के लिए ही वो बेंगलुरु में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में काम करेंगे. वहीं अक्षर यादव को ड्रॉप किया गया है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था.
भारतीय स्क्वॉडःरोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा.
टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान
वहीं इस सीरीज से पहले टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होगी और 4 मैच खेले जाएंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस सीरीज के लिए 15 सदस्यों वाले स्क्वॉड का चयन हुआ है. इसमें पहली बार रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशाक को भी मौका मिला है. वहीं पिछली टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग कंधे की चोट के कारण बाहर हैं, जबकि शिवम दुबे और मयंक यादव भी चोट के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
टीम इंडियाः सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल