यूक्रेन पर रूसी सैनिकों के गुरुवार को हमला करने से वैश्विक स्तर पर राजनीति गर्मायी हुई है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने तमाम देशों से रूस द्वारा किए गए हमले का विरोध करने की बात कही। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक ट्वीट में कहा कि हमने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं। जिन लोगों ने रूस पर अभी तक अपना विवेक नहीं खोया है उनके लिए अब भी समय है बाहर निकलें और रूस के यूक्रेन पर हमले का विरोध करें। राष्ट्रपति जेलेंस्की के एक सलाहकार ने गुरुवार को कहा कि रूसी हमले में अब तक करीब 40 लोग मारे जा चुके हैं। सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने बताया कि हमले में कई लोग जख्मी भी हुए हैं। हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि हताहतों में आम नागरिक शामिल हैं या नहीं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के अधिकारी देश की रक्षा के इच्छुक सभी लोगों को हथियार सौंपेंगे। यूक्रेन के लोगों का भविष्य हर यूक्रेनी पर निर्भर करता है। राष्ट्रपति जेलेंस्की के एक अन्य सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने बताया कि रूसी सेना ने उत्तर, पूर्व और दक्षिण से हमला शुरू कर दिया है और यूक्रेनी सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। सलाहकार पोडोलीक ने बताया कि हमारी सेना दुश्मन को महत्वपूर्ण नुकसान पहुंचाते हुए मजबूती से लड़ रही है।