लखनऊ, 28 अक्टूबर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा कामर्स एवं इकोनॉमिक्स सम्मेलन (आई.वाई.सी.सी.ई.-2021) का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, उप-मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ने किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में श्रीलंका, नेपाल, आस्ट्रेलिया, मॉरीशस, बांग्लादेश एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। आज उद्घाटन समारोह में देश-विदेश के इन प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों व मुख्य वक्ताओं के सम्मान में सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस तीन दिवसीय आई.वाई.सी.सी.ई.-2021 के अन्तर्गत देश-विदेश के छात्र विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के माध्यम से एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन कर रहे हैं। आई.वाई.सी.सी.ई.-2021 के अन्तर्गत बी-प्लान (सृजनात्मक बिजनेस प्लान), बिग फाइट (भाषण), फिनटून्स (फाइनेन्शियल कार्टून), साउण्ड ऑफ साइलेन्स (कोरियोग्राफी), इन्टरप्रिन्योर एक्सप्रेशन्स (भाषण) एवं एड-गुरू (एडवर्टीजमेन्ट) आदि कई दिलचस्प प्रतियोगितायें ऑनलाइन आयोजित की जा रहीं है, जो देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों का ज्ञानवर्धन करने के साथ ही उनमें नेतृत्व एवं प्रबन्धन की क्षमता का विकास भी करेंगी।
इस अवसर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, उप-मुख्यमंत्री, ने सम्मेलन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से सी.एम.एस. ने छात्रों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही उनमें समता, सामाजिकता व सौहार्द की भावना को जगाने का कार्य कर रहा है। डा. शर्मा ने कहा कि समाज में समरसता स्थापित करने में आर्थिक समानता बेहद महत्वपूर्ण है। आर्थिक समानता से ही समाजिक समानता स्थापित होगी, ऐसे में कामर्स एवं इकोनॉमिक्स का यह सम्मेलन बहुत सामयिक है। इससे पहले, उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन, स्कूल प्रार्थना एवं वंदे मातरम से हुआ। इस अवसर पर वर्ल्ड पार्लियामेन्ट, विश्व एकता प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना, प्रार्थना नृत्व व समूह गान आदि एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन युवा पीढ़ी को न सिर्फ वाणिज्य एवं अर्थशाष्त्र के विभिन्न पहुलओं से अवगत करायेगा अपितु यह विश्व एकता एवं विश्व शान्ति की स्थापना हेतु प्रेरित करेगा। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मेलन भावी पीढ़ी को 21वीं सदी के नये वैश्विक अर्थशाष्त्र के परिप्रेक्ष्य में उत्पन्न आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक परिदृश्य की को समझने में मदद करेगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री रोशन गाँधी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। आई.वाई.सी.सी.ई.-2021 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम ने सभी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन करते हुए कहा कि इस सम्मेलन के साथ ही भावी पीढ़ी में एकता व मैत्री से परिपूर्ण के नये युग का सूत्रपात भी हो रहा है।
आई.वाई.सी.सी.ई.-2021 के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी व सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के शिक्षक श्री जयंत मालवीय ने बताया कि सम्मेलन के अन्तर्गत कल सीनियर वर्ग की बिग फाइट (भाषण) प्रतियोगिता एवं जूनियर वर्ग की इन्टरप्रिन्योर एक्सप्रेशन्स (डिक्लेमेशन) प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसके अलावा, अतिथि वक्ता के रूप में सुश्री कविता पाठक, डायरेक्टर, जयपुरिया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट अपने सारगर्भित संबोधन से प्रतिभागी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगी।