वैसे तो हिंदू धर्म में कई सारे पर्व त्योहार पड़ते हैं और सभी का महत्व भी होता हैं लेकिन नाग पंचमी बहुत ही खास मानी जाती हैं जो देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाती हैं हर साल नाग पंचमी का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाया जाता हैं इस दिन लोग नाग देवता की विधिवत पूजा करते हैं और उन्हें दूध पिलाते हैं।
इस साल नाग पंचमी का त्योहार 21 अगस्त दिन सोमवार को पड़ रहा हैं। इस दिन नागों की पूजा का खास महत्व होता हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी के दिन नागों के दर्शन को बेहद शुभ माना जाता हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में नाग पंचमी पर पूजन का मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
नाग पंचमी पूजा का मुहूर्त-
श्रावण मास की पंचमी तिथि का आरंभ 21 अगस्त को रात्रि 12 बजकर 20 मिनट से
पंचमी तिथि का समापन 22 अगस्त को रात्रि 2 बजे
हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद शुभ माना जाता है और इस महीने पड़ने वाले सोमवार का भी खास महत्व होता हैं जो कि शिव आराधना के लिए समर्पित हैं मान्यता है कि श्रावण मास में शिव पूजा के साथ नाग देवताओं की भी पूजा की जाए तो उत्तम फलों की प्राप्ति होती हैं साथ ही धन सपंत्ति में भी वृद्धि होती हैं। वही कालसर्पदोष से मुक्ति के लिए नाग पंचमी के दिन रुद्राभिषेक करना भी अच्छा होता हैं। अगर आपको मेहनत के बाद भी सफलता हासिल नहीं हो रही हैं तो इसका कारण कालसर्पदोष हो सकता हैं इसके लिए आप नाग पंचमी के दिन चांदी के नाग नागिन को नदी में प्रवाहित करें।