बहुत से लोगों की आंखों के आसपास काले घेरे दिखाई देने लगते हैं. येकाले घेरेआपके चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं.
आंखों के नीचे काले घेरे होने के बहुत से कारण हो सकते हैं. इसमें अपर्याप्त नींद, स्ट्रेस, अनहेल्दी खाना, शराब और धूम्रपान करना आदि शामिल है. ऐसे में बहुत से लोग केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इनका असर लंबे समय तक नहीं रहता है. इसके साथ ही ये प्रोडक्ट्स महंगे भी होते हैं.
आप कुछ नेचुरल चीजों को भी ट्राई कर सकते हैं. ये चीजें डार्क सर्कल की परेशानी को दूर करने का काम करेंगी. आप किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं आइए जानें.
आलू
आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक आलू को कद्दूकस कर लें. इसका रस निकाल लें. इसे आंखों के आसपास लगाएं. इस आलू में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इसमें विटामिन और मिनरल होता है. ये त्वचा के कालेपन को दूर करता है. ये आंखों के आसपास की पफीनेस को कम करता है.
एलोवेरा
एलोवेरा में एलोसीन होता है. ये पिगमेंटेशन को कम करता है. ये त्वचा को हाइड्रेट करता है. ये आंखों के नीचे की त्वचा को सॉफ्ट बनाता है. एलोवेरा जेल में नींबू का रस, शहद और गुलाब जल मिलाएं. इन चीजों को काले घेरों पर लगाएं. इससे कुछ देर तक आंखों के आसपास मसाज करें.
बादाम का तेल
इस तेल में विटामिन ई होता है. इसके अलावा इसमें मैग्नीशियम, कॉपर और फास्फोरस होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. ये आंखों के आसपास की त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है. आप इस तेल से कुछ देर के लिए आंखों के आसपास मसाज कर सकते हैं. ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है. इससे काले घेरे, थकान और फाइन लाइंस कम होती हैं. आप इस तेल में शहद भी मिला सकते हैं.
केसर
केसर के कुछ धागों को ठंडे दूध में डालें. इसे कुछ देर ऐसे ही रखा रखने दें. इसके बाद एक कॉटन बॉल का इस्तेमाल करके इस मिश्रण को त्वचा के आसपास लगाएं. केसर में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इसमें फ्लेवोनॉयड्स होता है. ये काले घेरों को कम करता है.