शादी विवाह को हर धर्म में महत्वपूर्ण माना गय है और इसका सही समय पर होना भी बेहद जरूरी होता है। कई ऐसे भाग्यशाली लोग हैं जिनका विवाह बिना किसी बाधा या देरी के सही उम्र में हो जाता है।
लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते है। जिनके विवाह में किसी न किसी कारण बाधा आती रहती है या फिर मन मुताबिक जीवनसाथी नहीं मिलता है
ऐसे में शादी की उम्र निकलती जाती है। अगर आप भी उन्हीं में से एक है जिनके विवाह में किसी प्रकार की अड़चन आ रही है या फिर रिश्ता तय होते होते टूट जाता है तो ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिन्हें करने से अविवाहित कन्याओं का शीघ्र विवाह हो जाएगा साथ ही साथ मनचाहा जीवनसाथी भी प्राप्त होगा। तो आइए जानते हैं शीघ्र विवाह के उपाय।
शीघ्र विवाह के लिए कुंवारी कन्याएं करें ये उपाय-
ज्योतिष अनुसार कन्याओं के विवाह का कारण गुरु को माना गया है। ऐसे में गुरुवार के दिन भगवान देवगुरु बृहस्पति की विधिवत पूजा करें। साथ ही इस दिन पीले रंग के वस्त्रों को धारण करें। बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए इस दिन व्रत पूजन जरूर करें। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली का गुरु मजबूत होता है साथ ही साथ शीघ्र विवाह के योग भी बनने लगते है।
वही अगर किसी कन्या की कुंडली का गुरु कमजोर स्थिति में है तो ऐसे में गुरुवार के दिन केले के पौधे में हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की पौधे को जल देने तक आप मौन रहें। जिनके विवाह में देरी हो रही है या फिर कोई बाधा आ रही है तो ऐसे लोग गुरुवार के दिन हल्दी मिले जल से स्नान करें मान्यता है कि इस उपाय को करने से गुरु मजबूत होता है। और विवाह में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है।