अमेरिकी संसद भवन के पुस्तकालय के बाहर बृहस्पतिवार को एक पिक-अप ट्रक में संभवत: विस्फोटक होने की सूचना की पुलिस जांच कर रही है और इमारत के आसपास के इलाके को खाली कराया गया है। कानून प्रवर्तन एजेंसी के दो अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को यह जानकारी दी। अमेरिकी संसद भवन की पुलिस ने कहा कि अधिकारी संसद के पुस्तकालय के पास संदिग्ध वाहन की जांच कर रहे हैं। यह इमारत संसद भवन एवं उच्चतम न्यायालय के समीप है।