अमेरिका में उड़ान सेवा ठप पड़ गई है. सभी उड़ानों को रोक दिया गया है. तकीनीकी खराबी की वजह से उड़ान सेवा पर असर पड़ा है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के कंप्यूटर में खराबी के बाद से उड़ानों पर असर पड़ा है.
सभीएयरपोर्ट्सपर हजारों पैंसेजर्स फंसे हुए हैं. सिस्टम को रिस्टोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सिस्टम कब तक ठीक हो पाएगा, अभी इस बारे में कुछ पता नहीं है. एफएए ने बताया है कि कुछ सिस्टम को ठीक किया जा चुका है. कुछ सिस्टम को चालू कर रहे हैं. एफएए ने एयरलाइंस को सभी घरेलू उड़ानों को सुबह 9 बजे तक रोकने का आदेश दिया है.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने पुष्टि की है कि यूनाइटेड स्टेट्स नोटिस टू एयर मिशन (NOTAM) सिस्टम फेल हो गया है. यह सिस्टम देशभर के हवाई अड्डों पर हवाई मुद्दों और अन्य सुविधाओं में देरी के बारे में पायलटों और अन्य कर्मियों को सचेत करता है. विमान के उड़ान भरने से पहले इसकी आवश्यकता होती है. एफएए अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने पर काम कर रहा है.
एक प्रवक्ता ने कहा कि एफएए अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहा है. हम जांच कर रहे हैं और अब सिस्टम को फिर से पॉप्युलेट कर रहे हैं. नेशनल एयरस्पेस सिस्टम में ऑपरेशंस प्रभावित हैं.
इस मामले में लगातार अपडेट दिए जा रहे हैं. परेशान यात्री सोशल मीडिया पर लगातार जवाब मांग रहे हैं. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी मिली है कि 1200 फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं, जबकि 93 को कैंसिल किया गया है. अमेरिका में उतरने वाली उड़ानों पर भी इसका असर देखा जा रहा है.