चुनावी रंजिश में दो सगे भाइयों पर किया धारदार हथियार व लाठी डंडे से हमला,ट्रामा सेंटर रेफर,01की मौत,01 की हालत गम्भीर
सचिन यादव संग्रामपुर
अमेठी जनपद के संग्रामपुर अंतर्गत राजापुर कोहरा में बुधवार देर शाम बाजार से घर जाते समय पहले से घात लगाकर बैठे दबंगो ने चुनावी रंजिश में बीच रास्ते दो सगे भाइयों पर लाठी डंडो और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार सुन ग्रामीणों को आता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने गभीरं हालात में दोनों को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के राजापुर कोहरा में सपा कार्यकर्ता रामराज पाल के नाती का जन्मदिन था।जन्मदिन के लिए सामान लाने रामराज के दोनों बेटे आलोक पाल और प्रशांत पाल बुधवार की शाम को बाजार गए थे। देर शाम जब दोनों घर आ रहे थे तभी गांव के नजदीक ननकऊ दास की कुटिया के पास पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही अजय मिश्र समेत आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने दोनों भाइयों पर लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया।चीख पुकार सुन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुँचे सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस की दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान बड़े भाई आलोक पाल की मौत हो गई जबकि दूसरे भाई प्रशांत पाल का इलाज चल रहा है।
चुनाव के एक दिन पहले हुआ था विवाद
बीते 27 फरवरी 2022 को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले ही दबंगो का बूथ एजेंट बनने को लेकर दोनो भाइयो का विवाद हुआ था जिसके बाद मामला रफा दफा हो गया था।उक्त घटना के सम्बंध में सीओ अर्पित कपूर ने कहा कि एक भाई की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। एहतियातन गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।अजय मिश्रा समेत पांच नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।