लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी आज 45 सांसदों को निलंबित किया गया है। इन सभी सांसदों को लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक को लेकर हंगामा करने पर सस्पेंड किया गया है। इससे पहले आज ही लोकसभा के भी 33 सांसद निलंबित हुए थे।
बीते सप्ताह भी कुल 14 सांसद निलंबित हुए थे। इस तरह शीत सत्र में अब तक 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। राज्यसभा से जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल जैसे नेता शामिल हैं। सपा के सांसद रामगोपाल यादव को भी निलंबित किया गया है। इन सभी लोगों को शीत सत्र से निलंबित किया गया है और वे सदन की किसी भी कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
राज्यसभा से जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल जैसे नेता शामिल हैं। इन सभी लोगों को शीत सत्र से निलंबित किया गया है और वे सदन की किसी भी कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। निलंबन की कार्रवाई को कांग्रेस ने लोकतंत्र की आवाज को कुचलने वाला बताया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस तानाशाही सरकार ने सारे लोकतांत्रिक मूल्यों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया है। इस सरकार ने संसद के प्रति कोई जवाबदेही नहीं दिखाई है। इसके उलट जवाब मांगने वालों पर ही ऐक्शन लिया जा रहा है।
राज्यसभा के नेता सदन पीयूष गोयल ने दोनों सदनों से सांसदों के निलंबन की कार्रवाई को सही बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के सांसदों ने लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के चेयरमैन का अपने व्यवहार से अपमान किया है।
लोकसभा से जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उनकी लिस्ट यह है-
1. कल्याण बनर्जी, टीएमसी
2. ए. राजा, डीएमके
3. दयानिधि मारन, डीएमके
4. अपरूपा पोद्दार, टीएमसी
5. प्रसून बनर्जी, टीएमसी
6. ई.टी. मोहम्मद बशीर, मुस्लिम लीग
7. गणेशन सेल्वम, डीएमके
8. सीएन अन्नादुरई, डीएमके
9. अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस
10. टी. सुमति, डीएमके
11. कणि के. नवास, मुस्लिम लीग
12. कलानिधि वीरास्वामी, डीएमके
13. एनके प्रेमचंदन, आरएसपी
14. सौगत रॉय, टीएमसी
15. शताब्दी रॉय, टीएमसी
16. असित कुमार मल, टीएमसी
17. कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू
18. ऐंटो एंटनी, कांग्रेस
19. एस. एस. पलानिमनिक्कम, डीएमके
20. प्रतिमा मंडल, टीएमसी
21. काकोली घोष, टीएमसी
22. के. मुरलीधरण, कांग्रेस
23. सुनील मंडल, टीएमसी
24. रामलिंगम सेल्लापेरूमल, डीएमके
25. के. सुरेश, कांग्रेस
26. अमर सिंह, कांग्रेस
27. राजमोहन उन्नीथन, कांग्रेस
28. एस. तिरुनवुक्करसर, कांग्रेस
29. टीआर बालू, डीएमके
30. गौरव गोगोई, कांग्रेस
31. विजयकुमार वसंथ, कांग्रेस
32. डॉ. के. जयकुमार, कांग्रेस
33. अब्दुल खालिक, कांग्रेस
इन सांसदों को राज्यसभा से किया गया निलंबित
जिन राज्यसभा सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, डॉक्टर अमी याजनिक, नारणभाई जे रठवा, सैय्यद नासिर हुसैन, फुलो देवी नेताम, शक्तिसिंह गोहिल, केसी वेणुगोपाल, रजनी अशोकराव पाटिल, रंजीत राजन, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सुखेंदु शेखर रे, मोहम्मद नदीमुल हक, अबीर रंजन बिस्वास, शांतनु सेन, मौसम नूर, प्रकाश चिक बरैक, समीरुल इस्लाम, एम शान्मुगम, एनआर एलांगो, कनिमोझी, आर गिरिराजन, मनोज कुमार झा, डॉ. फैयाज अहमद, डॉ. वी शिवसदन, रामनाथ ठाकुर, अनील प्रसाद हेगड़े, वंदना चव्हाण, प्रो. रामगोपाल यादव, जावेद अली खान, महुआ माजी, जोस के मणि, अजीत कुमार भुयान शामिल हैं।
मनोज कुमार झा ने कही यह बात
राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहाकि मैं भी उनमें शुमार हूं। इसे गर्व की तरह ले रहा हूं कि मैं निलंबित हूं। जब काला दौर होता है ना तब तानाशाहों को ऐसी ही संसद चाहिए…. आपसे हम सवाल पूछ रहे हैं, मसला सिर्फ देश की सुरक्षा का है संसद की इमारत का नहीं है। एक आधिकारिक बयान नहीं दे सकते? आप क्या चाहते हैं? विपक्ष मुक्त संसद आपने बना लिया। जो बचे हैं उन्हें कल निलंबित कर देना। ये दौर याद रखा जाएगा कि जबसे प्रधानमंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आए हैं बहुत कमजोर हो गए हैं। कमजोर व्यक्ति ही संसदीय कार्य मंत्री द्वारा इस प्रकार की हरकतों को प्रोत्साहित करता है और करवाता है।