इस साल अप्रैल का महीना बेहद खास है, क्योंकि इसकी शुरुआत बेहद शुभ तिथि से हो रही है। अप्रैल माह के पहले दिन यानी 1 तारीख को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
साथ ही इसी महीने से मौसम नई करवट लेता है और गर्मियों की शुरुआत हो जाती है। इसके अलावा इस माह में हनुमान जयंती, अक्षय तृतीया, सीता नवमी जैसे खास पर्व मनाएं जाते हैं। अप्रैल महीने से ही वैशाख माह की भी शुरुआत होती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस मास में महावीर जयंती, हनुमान जयंती, बैसाखी, परशुराम जयंती, शंकराचार्य जयंती, सीता नवमी आदि पर्व मनाएं जाएंगे। साथ ही इस माह में ईद-उल फितर भी मनाया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं अप्रैल माह में पड़ने वाले सभी व्रत एवं त्योहार कब और किस दिन हैं, ताकि आप समय से पहले इनकी तैयारी कर लें। आइए शुरू करते हैं…
अप्रैल 2023, व्रत-त्योहार सूचि
- 01 अप्रैल 2023, शनिवार- कामदा एकादशी
- 03 अप्रैल 2023, सोमवार- चैत्र शुक्ल प्रदोष व्रत
- 04 अप्रैल 2023, मंगलवार- महावीर जयंती
- 05 अप्रैल 2023, बुधवार- चैत्र पूर्णिमा व्रत
- 06 अप्रैल 2023, गुरुवार- हनुमान जयंती
- 07 अप्रैल 2023, शुक्रवार- वैशाख मास प्रारंभ
- 09 अप्रैल 2023, रविवार- संकष्टी चतुर्थी व्रत
- 13 अप्रैल 2023, गुरुवार- कालाष्टमी
- 14 अप्रैल 2023, शुक्रवार- बैसाखी, मेष संक्रांति, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
- 16 अप्रैल 2023, रविवार- बरूथिनी एकादशी व्रत
- 17 अप्रैल 2023, सोमवार- मासिक प्रदोष व्रत
- 18 अप्रैल 2023, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि
- 20 अप्रैल 2023, गुरुवार- सूर्य ग्रहण ‘संकरित’
- 21 अप्रैल 2023, शुक्रवार- ईद-उल फितर
- 22 अप्रैल 2023, शनिवार- अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
- 23 अप्रैल 2023, रविवार- विनायक चतुर्थी व्रत, शंकराचार्य जयंती
- 27 अप्रैल 2023, गुरुवार- गंगा सप्तमी
- 28 अप्रैल 2023, शुक्रवार- माता बगलामुखी जयंती
- 29 अप्रैल 2023, शनिवार- सीता नवमी