बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम ऐलान किया है. न्यूजीलैंड भारत के दौरे पर आने वाली है जहां वह पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी और फिर दो टेस्ट मैच की सीरीज.
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह उप्कप्तान अजिंक्य रहाणे को कप्तानी दी गई है. हालांकि टेस्ट टीम में रहाणे की मौजूदगी पूर्व भारतीय बल्लेबाज को पसंद नहीं आ रही है.
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम को लेकर बात की. अजिंक्य रहाणे के चयन को लेकर दिग्गज बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए. उनका कहना है कि जब रहाणे (Ajinkya Rahane) का चयन होना ही तय नहीं था तो उन्हें कप्तानी कैसे दी जा सकती है. आकाश ने रहाणे की बल्लेबाजी और फॉर्म पर भी सवाल उठाए.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने पिछले 15 टेस्ट में 24.76 की कम औसत से 644 रन बनाए हैं. फिलहाल उनका करियर औसत 40 से भी नीचे है. चोपड़ा ने रहाणे के चयन को लेकर कहा, ‘आपने अजिंक्य रहाणे को कप्तान के रूप में चुना, मगर सच्चाई यह है कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे थे. मैं अजिंक्य रहाणे को बहुत पसंद करता हूं. हालांकि सच बात यह है कि उनकी औसत में गिरावट होती गई है. इस बीच एक या दो पारी अच्छी रही, लेकिन पिछले दो सालों में उनकी औसत में 20 अंकों की गिरावट आई. रहाणे की औसत कभी इतनी नीचे नहीं गिरी.’
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रहाणे अर्धशतक नहीं लगाते तो वह टीम से बाहर हो सकते थे. ऐसे में अब रहाणे के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है. उन्होंने कहा, ‘यह रहाणे के लिए महत्वपूर्ण सीरीज है. वो वहां कप्तान के तौर पर हैं, लेकिन उन्हें रन बनाना होंगे क्योंकि दबाव में हैं. पिछला एक साल उनके स्तर का नहीं रहा है.’
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: अजिंक्य रहणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (Wk), केएस भरत (Wk), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा