उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है। सभी पार्टियों के प्रमुख नेता लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश फिलहाल सभी नेताओं के केंद्र में है क्योंकि पहले और दूसरे चरण में इधर ही चुनाव होने हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा और समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। भाजपा के दिग्गज नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दूसरी ओर जयंत चौधरी और अखिलेश यादव भी अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं। नेताओं की रैलियों में काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है। लेकिन अब जो खबर आ रही है वह वाकई में हैरान करने वाली है।विभिन्न अखबारों में छपी खबर के मुताबिक अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की रथ यात्रा में शामिल होने वाले कई लोगों के अब तक जेब कट चुकी है। हाल में ही अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की रथ यात्रा दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से निकली थी। इस रथयात्रा में लोगों की भारी हुजूम भी थी। लेकिन रथ यात्रा के बाद कुछ लोगों ने जेब कटने की सूचना दी। बताया जा रहा है कि ककड़ीपुर से शुरू होकर खेकड़ा तक इस तरह की सूचना मिलती रही। किसी की मोबाइल चोरी हुई तो किसी के नगद पैसे चोरी हो गए। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसको लेकर पुलिस अब भी जांच कर रही है।अखिलेश और जयंत की रैली में शामिल होने वाले लोगों के सामान चोरी होने की खबर थाना तक भी पहुंच रही है। कोई अपने मोबाइल चोरी होने की बात कह रहा है तो कोई पैसे चोरी होने की बात कह रहा है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल लोगों की जानकारी पर जांच की जा रही है। अगर ऐसा पाया जाता है तो दोषी लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी। शिकार लोगों के अनुसार जब वे अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के अभिवादन के लिए अपना हाथ ऊपर उठा रहे थे तभी जेब कतरों ने उनकी जेब साफ कर दी और फिर से गायब हो गए। कुल मिलाकर देखें तो नेताओं की निकलने वाली रैली में जेब कतरों की भी चांदी है। वह भीड़ का फायदा उठा कर अपना काम आसानी से कर रहे हैं।